गहरी खाई में बाइक गिरने से चार लोगों की मौत

0
581
देहरादून,  थाना त्यूणी क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बाइक गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों को खाई से बाहर निकला। सभी का शव प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र त्यूणी में रखवाया गया है। मृतकों में साजिद (23) पुत्र नजीब, अब्दुल (25) पुत्र मुर्तलीब, राकिब (23) पुत्र राशिद, तौफीक (30) पुत्र अगुर सभी निवासी तिमली सहसपुर के रहने वाले थे।
हादसा आज दोपहर करीब 12:00 थाना क्षेत्र त्यूणी से 17 किमी मीनस की ओर हेटसू अटाल के पास हुआ। चारों एक टीवीएस बाइक पर सवार थे,  उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 350 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सभी बाइक सवार वेल्डिंग मजदूर थे जो कुछ दिन पूर्व ग्राम हेटसू में वेल्डिंग कार्य के लिए आये थे। बुधवार को वे अपना काम समाप्त करके एक ही बाइक से हेटसू से मीनस मार्ग से होते हुये अपने निवास स्थान तिमली, सहसपुर की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा बाइक चालक अपना बैग बाइक की टंकी पर रखे हुए था। इस कारण मोड़ पर गाड़ी को मोड़ते समय बाइक के हैण्डल से बैग उलझ गया और चारों बाइक समेत खाई में गिर गए। मृतकों के शव को घटनास्थल से स्थानीय निवासियों की मदद से निकालकर थाना त्यूणी पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र त्यूणी में रखवाया है।