उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन, छः की मौत

0
941

देहरादून ।  सूबे में बारिश और भूस्खलन ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। प्रदेश की तमाम ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। टिहरी जिले के घनसाली राजस्व क्षेत्र में बुधवार तड़के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम कोट में भारी बारिश होने के कारण एक मकान ढह गया, जिसमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई। वहीं एक महिला की तलाश की जा रही है। भूस्खलन की सूचना पर थानाध्यक्ष घनसाली पुलिसबल व एसडीआरएफ, फायरकर्मी आपदा एंव बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।

बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े चार बजे भारी बारिश के कारण ग्राम कोट पट्टी थाती टिहरी गढ़वाल निवासी मोहर सिंह पुत्र उमा सिंह का चार कमरों का मकान ढह गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मलबे में दबें छह मृतकों के शव एंव एक घायल को बाहर निकाला। वहीं अब भी एक महिला (हर्षदेई) की तलाश जारी है। 

टिहरी में हुए भूस्खलन के मामले में डीएम टिहरी सोनिका ने कहा कि ”लगातार हो रही बारिश  की वजह से सड़कें कमजोर हो रही है।कल रात को बारिश के बाद कच्चे पहाड़ की मिट्टी नीचे घर पर आ गई और तीन कमरे का मकान मलबे के नीचे दब गया जिसमें परिवार के 8 लोग भी अंदर दब गए हैं।एक बच्ची को रेस्कयू करके अस्पताल भेज दिया गया है।डीएम ने कहा कि लगातार हो रही बारिश का पानी सड़क से जा रहा है जिसके चलते सड़के कमजोर हो रही और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। हालांकि इन सब रोड की जांच करवाई जाएगी।”

मृतकों में मोहर सिंह (32) पुत्र उमा सिंह, आशीष (11) पुत्र मोहर सिंह, अतुल (08) पुत्र हुकम सिह, लच्छी देवी (25) पत्नी राकेश, स्वाती (03) पुत्री राकेश, संजय देवी (23) पत्नी हुकम सिंह सभी निवासी ग्राम कोट पट्टी थाती बूढ़ाकेदार टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं, जबकि एक 14 वर्षीय बच्ची कु. बबली (14) पुत्री मोहर सिंह घायल हैं। हर्षदेई पत्नी मोहर सिंह की तलाश की जा रही है तथा घायल कु. बबली को मौके पर ही चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया गया है, जिसकी स्थिति सामान्य है।

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के चलते तमाम सड़के अवरूद्ध हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बुधवार सुबह साढ़े दस बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, देहरादून जिले में 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में 13 सड़कें अवरुद्ध हैं। उत्तरकाशी जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। टिहरी में चार ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। चमोली में 34 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, उन्हें खोलने का कार्य किया जा रहा है। हरिद्वार में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग, एक राज्य मार्ग, एक जिला मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, उनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी तरह पौड़ी जिले में 79 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। नैनीताल जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। बागेश्वर में एक मुख्य जिला मार्ग और 12 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। चंपावत जिले में आठ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। टनकपुर चंपावत एनएच नौ घाट से दो किमी आगे लोहाघाट की ओर मदन होटल के पास बंद है। वहीं, गंगा नदी का जलस्तर 292.70 मापी गई, जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है।
राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया। दोपहर बारह बजे के बाद लगभग एक घंटे जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

 

ताजा जानकारी के अनुसार अब तक छः शव मलबे से निकाल दिए गए हैं।एक घायल बच्ची को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बाकी एक की खोज जारी है।