आज सुबह 6:00 बजे अम्बेडकर चौक, दुग्गल विला, शिपन कोर्ट लाइब्रेरी रोड, मसूरी के निवासियों के दरवाजे पर पुलिसकर्मियों ने दस्तक दी जो क्षेत्र में किरायेदार के लिए वेरिफिकेशन ड्राइव के लिए आए थे। करीब 4 घंटे तक चलने वाला वेरिफिकेशन ड्राइव यह सुनिश्चित करने के लिए था कि इस क्षेत्र में किराए पर रहने वाले कोई किरायेदार अज्ञात तो नहीं है।
गर्मी आते ही, बहुत से लोग इस आस के साथ मसूरी आते हैं कि वह अपना जीवनयापन कर सके ,और कुछ तो गलत साधनों से भी आते है। एसआई भावना कैंथोला के निरंतर नेतृत्व में मसूरी पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि इस वक्त ऐसा कोई मामला तो नहीं हो। न्यूज़पोस्ट से बात करते हुए भावना ने कहा, “आज पुलिस द्वारा किताबघर चौकी के अम्बेटकर कालोनी ,दुग्गल विला,शिपन कोर्ट, में बाहरी ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमे किरायदारो का सत्यापन न करने के कारण 13 मकान मालिको का 10,000 -10,000 हजार के 13 चालान माननीय न्यायलय के किये गए जिसमे कुल राशी 1,30,000 रूपये है.“
इस तरह की वेरिफिकेशन ड्राइव उन लोगों के लिए हैं जो दिमाग में गलत इरादे से यहा आते हैं और उन मकान मालिकों के लिए खासकर जो पैसों के लिए अपना मकान किराए पर देते हैं, बिना सोचे समझे व अपने आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल कर।