जंगल में चार शिकारी दोस्तों की मौत

0
856
विकासखंड भिलंगना के पट्टी थाती कठुड़ के जंगल में शनिवार शाम शिकार करने गए कुंडी और पास के गांव के कुछ दोस्तों में से एक की गोली लगने से मौत हो गई। इसके अलावा तीन की मौत किसी विषाक्त पदार्थ के खाने से हो गई। एक दोस्त फरार बताया जा रहा है। यह जानकारी इन लोगों के साथ जंगल गए कुछ युवकों ने ग्रामीणों को दी।
एसडीएम घनसाली फिंचाराम के मुताबिक से संतोष सिह (19) पुत्र दलेब सिंह पंवार ग्राम कुंडी पट्टी थाती कठुड की मौत गोली लगने से हुई है। संतोष की मौत से घबराकर कुंडी गांव के  तीन युवकों ने जंगल में विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी है। इनकी पहचान अर्जुन सिंह (23) पुत्र नैन सिंह,  पंकज सिंह (24) पुत्र अब्बल सिंह व सोबन सिंह (23) पुत्र केसर सिंह के रूप में हुई है। निकटस्थ गांव खवाड़ा का युवक राजीव फरार बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ग्रामीण जंगल से मृतकों के शव लेकर बेलेश्वर अस्पताल पहुंचे। वहां पंचनामा भरा गया। पोस्टमार्टम जिला अस्पताल बौराड़ी में होगा।