कार खाई में गिरी, चार घायल

0
819

मसूरी पर सूचना प्राप्त हुई कि हाथीपांव के पास एक गाडी सडक से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है। उपरोक्त सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल मौके पर गया तो जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि डस्टर गाडी वाहन संख्यां A/F में 4 लोग सवार थे।जो कि हाथीपांव से देहरादून की तरफ जा रहे थे।

हाथीपांव के पास अचानक संतुलन बिगडने पर डस्टर गाडी 150 मीटर खाई में नीचे जा गिरी । जिसमें पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को खाई से निकालकर सी.एच.सी मसूरी मे भर्ती कराया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।