ब्रेक फेल होने से ट्रक खाई में गिरा, चार लोग घायल

0
649

देहरादून। बुधवार की सुबह किमाडी के पास एक ट्रक ब्रेक फेल होने से खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गये। चारों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हदसा बुधवार सुबह करीब 07:15 बजे का है। मसूरी से देहरादून आते समय एक खाली ट्रक यूपी 17 टी 2005 किमाडी के पास खाई में गिर गया। हादसे में इसरार पुत्र इस्लाम, अमजद पुत्र लतीफ, रुख्सार पुत्र सरीफ और तोहिद घालय हो गये। सभी ढकरानी विकासनगर देहरादून के रहने वाले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और दून अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया गया है।