चार मोटर साइकिलों में संदिग्ध हालात में लगी आग

0
618

गोपेश्वर,  चमोली जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कोठियालसैण से आगे क्वीरालु गांव के पास छत पर रखी मोटर साइकिल में संदिग्ध परिस्थितियों में  रात करीब साढ़े दस बजे अचानक आग लग गई जिससे दो मोटर साइकिलें पूरी तरह जल गईं जबकि दो को नुकसान पहुंचा है।

क्वीरालु गांव निवासी हरीश चमोली थाने में यातायात पुलिसकर्मी हैं। मंगलवार को उनके बच्चे का नामकरण संस्कार था इसलिए रात्रि में पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में शामिल होने आये लोगों के वाहन सड़क के पास एक घर की छत पर पार्क किये गये थे। अचानक रात्रि के साढ़े दस बजे के आसपास हुकम सिंह, पवन रावत, सिपाही हरीश नेगी व भूपेंद्र सिंह फरस्वाण के वाहन में आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और अन्य वाहनों को वहां से हटाया। इस बीच दो वाहन पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो गए जबकि दो वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।