हर साल होने वाली पद्मश्री विजेताओं का नाम चुनने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। देहरादून जिला से पद्मश्री पुरस्कारों के लिए डीएम देहरादून ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि के साथ चार नामों का प्रस्ताव भेजा है। इन चार नामों पर केंद्र सरकार से मुहर लगने के बाद यह सम्मान आने वाले गणतंत्र दिवस पर दिया जाएगा। गौरतलब है कि समाज में विशिष्ठ काम करने वालों के लिए यह सम्मान सर्वोच्च सम्मान है। हर साल इस सम्मान की घोषणा केंद सरकार द्वारा की जाती है।
2019 में गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले इस सम्मान के अलावा पद्म विभूषण,पद्म भूषण और पद्म श्री के लिए नामों का चुनाव शुरु हो चुका है। देहरादून जिले से
- मसूरी निवासी लेखक गणेश सैली
- हिमालयन अस्पताल के संस्थापक रहे स्वर्गीय स्वामी राम
- परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि और
- हार्क(एचएआऱसी) एनजीओ के महेंद्र सिंह कुंवर के नाम भेजे गए हैं।
इस मामले में शासन के गोपन विभाग ने चारों के बारे में विस्तृत जांच की रिपोर्ट मांगी है। इसपर डीएम ने एसडीएम मसूरी, सदर और डोईवाला से संबंधित जानकारी लेकर रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है। गौरतलब है कि इन चारों नामों में से जिसका भी चुनाव पद्म पुरस्कारों के लिए होगा उसकी अंतिम घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।