3 महीने में 24 किडनी निकालने का आरोप,डॉक्टर की तलाश जारी

0
853

उत्तरांचल डेन्टल कॉलेज, लालतप्पड, डोईवाला के अन्दर स्थित गंगोत्री चैरिटेबल हस्पिटल में किडनी निकालने का अवैध करोबार किया जा रहा हैं। इस सूचना पर विश्वास कर जानकारी ली गई तो पता चला की आज सुबह 4 व्यक्ति किडनी निकलवाकर हरिद्वार के रास्ते दिल्ली जा रहे है। सूचना पर देहरादून पुलिस व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम नेगाडी न: यू.ए. 08 टीए 5119 इनोवा को सप्तऋषि चौकी के पास रोक दिया गया। जिसमें दो महिला व दो पुरूष मौजूद मिले और एक अन्य वाहन चालक था। मौजूदा व्यक्ति ने अपना नाम भाव जी, शेखताज अली, सुशमा बेनर्जी व कृष्णा दास व चालक ने अपना नाम दीपक कुमार बताया।

लोगों से पूछताछ करने पर भाव जी ने बताया की एक व्यक्ति जावेद खान हम को गंगोत्री चेरिटेबल हस्पिटल लालतप्पड लेकर आया था और हमको एक किडनी के बदले 3 लाख रु देने का वादा किया था। पहले हस्पिटल में कृष्णा दास व शेखताज अली की किडनी निकाली गयी, फिर मेरा व सुशमा का नंबर था लेकिन जब जावेद खान के द्वारा पैसे नहीं दिये गये तो मैंने और सुशमा ने किडनी देने से मना कर दिया और हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इस पर अस्पताल वालों ने हम चारों को जावेद खान के साथ दिल्ली रवाना कर दिया। रास्ते में पुलिस ने हमें पकड़ लिया लेकिन आप लोगों के देखते ही जावेद गाड़ी से उतर कर भाग गया।

फरार अभियुक्त जावेद खान को पुलिस ने पकड़ लिया है। सम्बन्धित घटनाक्रम में प्रकाश में आये डॉ. अमित रावत फरार है, जिसकी तलाश के लिये पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। घटना स्थल से ओमान के टिकट मिले है, जिससे प्रतीत होता है कि सम्भवत: किडनी की खरीद फरोख्त अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भी की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग व एफ.ए.0एल की टीमों के साथ मिलकर जांच की जा रही है तथा अस्पताल व दूसरे स्टाफ की प्रकरण में संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।