तीर्थ नगरी के चार खिलाड़ी श्रीलंका रवाना

0
706

ऋषिकेश, श्रीलंका में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तीर्थ नगरी ऋषिकेश के चार खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जीत की शुभकामनाओं के साथ उक्त चारों खिलाड़ियों को आज रवाना किया गया।

हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एमपी माहेश्वरी ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युग में कराटे एक खेल के साथ ही आत्मरक्षा कौशल की एक कला बन चुकी है। कराटे खिलाड़ी अपने शरीर को स्वस्थ तो रखता ही है साथ ही मानसिक रूप से भी आत्मविश्वास से परिपूर्ण होता है।

टीम के कोच विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि श्रीलंका में कोलंबो के कैंडी जिले में 13 से 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 12 से 13 आयु वर्ग में राघव बिश्नोई 14 से 15 आयु वर्ग में ओम अनुज कुड़ियाल 16 से 17 आयु वर्ग में प्रशांत सिंह तथा सीनियर महिला वर्ग में कु निर्वेश प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा, सरोज डिमरी, राजकुमार तलवाड़, राजकुमार अग्रवाल, अमृतलाल डंग, करुणानिधि पांडे, आलोक विश्नोई, सुरेश कुड़ियाल,धर्मेंद्र सिंह ,नवीन आदि मौजूद थे।