मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लैस हुए रेलवे के चार हजार स्टेशन  

0
470

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने देशभर के चार हजार स्टेशनों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लैस कर दिया है। उत्तर सीमांत रेलवे के तिनसुकिया डिवीजन का तिनसुकिया जंक्शन को मुफ्त पब्लिक वाई-फाई से सुसज्जित होने वाला देश का चार हजारवां स्टेशन बन गया है।

भारतीय रेल हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर अपने सभी स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा सुविधा शुरू कर रहा है। रेलवे ने 12 दिनों के रिकॉर्ड समय में औसतन प्रतिदिन 83 स्टेशन के साथ एक हजार स्टेशनों पर वाई-फाई का कार्य पूरा किया गया। इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन का ऐलनाबाद स्टेशन मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लैस होने वाला तीन हजारवां स्टेशन बना था।

रेलवे के वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन पर वाई-फाई का विकल्प चालू करने के बाद रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क का चयन करना होगा। रेलवायर होमपेज स्वचालित रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देता है। उपयोगकर्ता को इस मुखपृष्ठ पर अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, उसी मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाता है। ओटीपी दर्ज करने पर उपयोगकर्ता का मोबाइल मुफ्त वाई-फाई के जरिए इंटरनेट से जुड़ जाता है और वह इंटरनेट ब्राउजिंग शुरू कर सकते हैं।

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराने की यह यात्रा जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल से शुरू हुई थी और आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय रेल के सभी स्टेशनों (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तीव्र और मुफ्त रेलवायर वाई-फाई सेवा होगी।