मेले की चौथी संध्या हरियाली सांस्कृतिक कला मंच के नाम

0
924

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी के एसडी मैदान में आयोजित सात दिवसीय बंड मेले की चौथी संध्या रुद्रप्रयाग की जय मां हरियाली सांस्कृतिक कला मंच के नाम रही। कला मंच के गायक सुनील कोठियाल के सुण जा बात मेरी हां, मेरी गैल्याणी हां… पर मंच पर कलाकार तो दर्शक दीर्घा में दर्शक भी खूब झूमे।
बंड मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चमोली धीरज रावत, चौकी प्रभारी पीपलकोटी ऋषिकांत पटवाल और एएसआई चंद्र प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जय मां हरियाली कला मंच की लोक गायिका रचना सेमवाल ने जय मां धारी देवी की स्तुति के साथ-साथ चंदना मेरा पहाड ऐई… के साथ की। गायक विनोद पंत के गीत ऐजे मेरा कांहा धवाडी लगांदू… को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
बंड मेले में सरकारी विभागों के स्टाॅलों से भी काश्तकार, कृषक व आम लोग सरकारी योजनाओं के साथ ही कृषि, पशुपालन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान, जडीबूटी आदि की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। विभाग भी अपनी प्रचार सामग्री के माध्यम से जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाकर उन्हें योजनाओं से लाभ लेने की अपील कर रहे हैं। मेले में स्थानीय काश्तकारों ने अपने-अपने क्षेत्र में उगाई जाने वाली साग, सब्जी, फल, अनाज, दाले लायी गई है, जिसकी खूब बिक्री हो रही हैं। लोग दूर-दूर से मेले में आकर स्थानीय उत्पादों की खूब खरीददारी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय काश्तकारों को भी लाभ मिल रहा है।