चतुर्थ केदार रुद्रनाथ कैसे पहुंचेंगे तीर्थयात्री, पैदल मार्ग पर जमी है बर्फ

0
477
रुद्रनाथ
चमोली जिले में स्थित पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के दर्शन इस बार आसान नहीं होंगे। सर्दियों में हुई गिरी बर्फ अभी तक पिघल नहीं पाई है। पैदल मार्ग पर बर्फ जमा है। इस वजह से 18 मई को उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित मंदिर के कपाट खोलने को लेकर हक-हकूकधारियों को चिंता गहराने लगी है। हक-हकूकधारियों और समिति के पदाधिकारियों ने केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों से पैदल मार्ग को सुचारु करने की मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बजट न होने से मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है।
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मई को खोले जाएंगे। यहां तक पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है। मार्ग का 10 किलोमीटर का हिस्सा अभी बर्फ से ढका हुआ है। मंदिर के मुख्य पुजारी प्रयागदत्त भट्ट का कहना है कि बर्फ की वजह से वहां पहुंचना आसान नहीं है। बर्फबारी में धर्मशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कपाट खुलने से पहले यदि  पैदल मार्ग सुचारु नहीं किय जाता तो कपाट को निर्धारित तिथि पर खोलना संभव नहीं होगा।
केदारनाथ वन प्रभाग (गोपेश्वर) की वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी का कहना है कि रुद्रनाथ मंदिर के पैदल मार्ग को सुचारु करने के लिये मंदिर के हक-हकूकधारियों ने प्रार्थना पत्र दिया है। उच्चाधिकारियों से वार्ता कर मार्ग सुचारु करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही मार्ग को सुचारु करने का कार्य शुरू किया जाएगा जिससे निर्धारित तिथि से पूर्व आवाजाही सुचारु की जा सके।