फॉक्स स्टुडियो ने मुकेश छाबड़ा को फिल्म ‘किजी और मैनी’ के निर्देशन से हटाया

0
777

नई दिल्ली,  फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने बॉलीवुड के जाने माने कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अपने साथ सारे करार खत्म कर लिए हैं। मुकेश इन दिनों फिल्म ‘किजी और मैनी’ का निर्देशन रहे थे। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघवी प्रमुख भूमिका में हैं।

फॉक्स स्टुडियोज ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि ‘स्टार इंडिया एक जिम्मेदार संस्था है और फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ किसी भी तरह के शोषण को बर्दाश्त न करते हुए हमने कास्टिंग निर्देशक और हमारी फिल्म ‘किजी और मैनी’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ सारे करार खत्म कर लिए हैं। जब तक इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी और मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग कंपनी इस मामले को सुलझा नहीं लेते।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा कुछ महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने मुकेश छाबड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘मुकेश छाबड़ा ने मुझे कॉल पर रोल पाने के लिए समझौता (कम्प्रोमाइज) करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर आपको काम पाना है तो बड़े लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ेगा।’

मिड-डे की इस खबर पर मुकेश छाबड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘ये बहुत ही दु:खद है कि मेरी कई साल की मेहनत पर एक ऐसे इंसान ने पानी फेर दिया है, जिसका कोई चेहरा ही नहीं है। इस तरह की चीजों के लिए हमारे यहां आईसीसी कमेटी है, जो कई साल से महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। हमें खुशी होती अगर शिकायत हमें लिखित में दी जाती। इससे हम इन शिकायतों की जांच कर पाते। ये खबर किसी खास मंशा के तहत लिखी गई है और हम ऐसे सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारते हैं।’