अहमदाबाद/नई दिल्ली, । फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी टोटल ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अदाणी गैस में 37.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। इस हिस्सेदारी में से 25.2 फीसदी ओपन ऑफर के जरिए बाकी 12.2 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी परिवार से खरीदी जाएगी।
हालांकि अदाणी गैस ने इस डील की वैल्यू नहीं बताई है। डील की जानकारी से अदाणी गैस के शेयर में 18 फीसदी का उछाल आया, लेकिन क्लोजिंग 9.4 फीसदी बढ़त के साथ हुई। उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों के प्राकृतिक गैस के आयात और खुदरा बिक्री के लिए 50:50 के संयुक्त उद्यम की घोषणा करने के करीब एक वर्ष बाद ये ऐलान किया गया है।
फिलहाल अदाणी परिवार के पास 74.8 फीसदी शेयर इस डील के बाद टोटल और अदाणी परिवार के पास 37.4-37.4 फीसदी शेयर रहेंगे, जबकि शेष 25.2 फीसदी हिस्सेदारी आम निवेशकों के पास रहेगी। अदाणी परिवार के पास फिलहाल अदाणी गैस के 74.8 फीसदी शेयर हैं। एक साल पहले टोटल और अदाणी गैस नेचुरल गैस की बिक्री और इंपोर्ट के लिए 50-50 फीसदी की साझेदारी में ज्वाइंट वेंचर किया था। टोटल दुनिया की दूसरी बड़ी लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) कंपनी है। बता दे कि सरकार ने साल 2030 तक ऊर्जा खपत में नेचुरल गैस का शेयर 15 फीसदी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।