अमीषा के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा का नंबर

0
1568

मुंबई, अमीषा पटेल के बाद अब एक और बालीवुड हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर से जुड़ा बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कठघर इलाके के रहने वाले प्रमोद शर्मा दिल्ली में एक ब्यूटी एवार्ड कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी की ओर से दिल्ली के सिरीफोर्ट स्टेडियम में होने वाले ब्यूटी कांसर्ट में हिस्सा लेने के लिए सोनाक्षी सिन्हा की टीम से संपर्क किया गया था और कहा जाता है कि इस बारे में 24 लाख रु. में ये मामला तय हुआ था। जानकारी के अनुसार, ये रकम सोनाक्षी के दिल्ली मैनेजर धुरवमिला ठक्कर और मुंबई में उनकी मैनेजर स्वाति सिन्हा के खाते में डाल दी गई। ये शो विगत 30 सितंबर को होने वाला था। आयोजक प्रमोद शर्मा के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा की ओर से अंतिम पलों में ज्यादा हवाई टिकटों और होटल बुकिंग की मांग की गई, जिनको न मानने की वजह से उन्होंने शो में आना रद्द कर दिया और पैसे भी वापस नहीं किए।

प्रमोद शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, लेकिन कोई हल न होता देख पिछले दिनों उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय पर उपचार मिलने की वजह से उनकी जान बचा ली गई, लेकिन अब उनके मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है और प्रारंभिक तौर पर उनके मामले को सही पाया गया है।

जानकारी मिली है कि पुलिस अब कठघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों को समन भेजा जाएगा। कुछ ही दिनों पहले इसी तरह के एक मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ भी अदालत में मामला दर्ज हुआ था।