सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगी का जल्द हो पर्दाफाशः कांग्रेस

0
656

देहरादून। बीते दिनों सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस ने रोष जताया। इस मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर मामले का पर्दाफाश करने की मांग की।
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि कुछ समय पूर्व उत्तराखण्ड सचिवालय में कुछ युवा बेरोजगार लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। इसमें कुछ सचिवालय कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका भी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि यह एक गम्भीर मामला है, जिसका जल्द से जल्द पर्दाफाश होना चाहिए। जिससे सचिवालय की गरिमा बनी रहे और दूध का दूघ और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण सचिवालय के किसी कर्मचारी की संलिप्तता अथवा संरक्षण के बिना हो ही नही सकता। ऐसे में जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधि मण्डल को शीघ्र कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। उक्त प्रकरण में मुख्य सचिव को प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक एपी मैखूरी, राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल, प्रभुलाल बहुगुणा, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, पूर्व दर्जाधारी मंत्री अजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, आजाद अली, महेश जोशी, राजेश चमोली आदि शामिल थे।