एम्स में अब मोतियाबिंद के मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण निशुल्क

0
909
एम्स

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन और लैस प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हो गई है।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत के आदेश पर नेत्र विभाग ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है। मोतियाबिंद के रोगी इस सुविधा का लाभ उठाने लगे हैं। निदेशक ने बताया कि बीते जनवरी माह से संस्थान में सफेद मोतियाबिंद की शल्य क्रिया व लैंस प्रत्यारोपण बिना, किसी शुल्क के किया जा रहा है। बताया कि इससे पूर्व संस्थान में रोगी से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए करीब ढाई हजार शुल्क लिया जाता था। एम्स निदेशक ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन की विभिन्न तकनीकियों में में एक बिना टांके के आधुनिक विधि से ऑपरेशन सुविधा भी मरीजों के लिए एम्स संस्थान में निशुल्क उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में आयातीत इंपोर्टेड विदेशी लैंस के साथ ऑपरेशन सुविधा बाजार भाव से निहायत कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही है। निदेशक एम्स ने बताया कि संस्थान में इंपोर्टेड लैंस सात हजार शुल्क में प्रत्यारोपित किया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में इस पर 30 से 40 हजार रुपये खर्च आता है। संस्थान के विजिटिंग प्रोफेसर व सफदरजंग अस्पताल के पूर्व नेत्र विभागाध्यक्ष प्रो. केपीएस मलिक ने बताया कि एम्स के नेत्र विभाग में आधुनिक विधियों से काला मोतिया, आंखों का भैंगापन, नेत्रों की प्लास्टिक सर्जरी, आंखों के पर्दे रेटीना आदि उपचार सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।