पेन-इंड़िया स्कूल के बच्चों को बांटी निशुल्क स्टेशनरी

0
787

डोईवाला, हिमालयन इंस्टिटयूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के ग्रामीण विकास संस्थान (आरडीआई) ने भानियावाला में नि:शुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। दीपावली के उपल्क्ष्य में पाठ्य सामग्री का तोहफा पाकर बच्चों के चेहरे खिले।

आरडीआई निदेशक बी.मैथिल के निर्देशानुसार दिग्विजय बिष्ट ने पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों को 27 किट वितरित की। इसमें कॉपियां, कलर बॉक्स, पेन्सिल, रबर स्टेशनरी का सामान था। दिपावली से पहले मिले इस तोहफे से बच्चों के चेहरे खिल उठे।

आरडीआई निदेशक बी.मैथिल ने भविष्य में स्कूल को मदद का आश्वासन दिया। पेन-इंडिया स्कूल प्रशासन ने इस मदद के लिए एचआईएचटी आभार जताया। फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि इस तरह इन निर्धन बच्चों की मदद की जाए तो निरक्षरता को कम किया जा सकता है।

दीपावली पर आरडीआई ने पेन-इंडिया स्कूल को स्टेशनरी दान कर शिक्षा की ज्योति जलाई है वो समाज के लिए पॉजिटिव मैसेज होगा। पेन–इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “पेन-इंडिया स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे निर्धन परिवारों से हैं। समाज को संपूर्ण शिक्षित बनाने के लिए संपन्न परिवारों से मदद के लिए आगे आने की अपील की। उनकी मदद से देश से अनपढ़ता दूर होने के साथ शिक्षित समाज की स्थापना हो सकेगी।” इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, पूनम नौगईं आदि मौजूद रहे।