स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने की सीएम और मुख्य सचिव से मुलाकात

0
971

देहरादून। स्वतंत्रता संग्राम के आश्रितों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिला। अपनी मांगों से जुड़ी व्यवस्थाओं का एक ज्ञापन दिया ताकि उनकी व्यवस्थाएं पूर्ण हो सकें।
उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन, देहरादून और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी लोक कल्याण समिति रुड़की प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व मुख्य सचिव उत्पल कुमार, संयुक्त सचिव रमेश कुमार से सेनानी परिवार से संबंधित अनेक विषयों पर वार्ता की। इनमें शासन स्तर पर विलंबित बैठक की तिथि निर्धारित कर सभी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने, सेनानी सदन का निर्माण शीघ्र आरंभ किए जाने, कुटुम्ब पेंशन की स्वीकृति में मौजूद दिक्कतों का समाधान आदि विषय शामिल थे। वार्ता में समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विनय कुमार, दिनेश कुमार, पिताम्बर शामिल रहे।