गढ़वाल यूनिर्वसिटी में एफटीआईआई पुणे ने आयोजित किया फिल्म एप्रीशियेशन वर्कशॉप

    0
    626

    उत्तराखंड के श्रीनगर में हेमवतीनंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे द्वारा आयोजित 5 दिवसीय फिल्म एप्रीशियेशन कोर्स की शुरुआत 9 नंवंबर से हुई। यह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जन संचार केंद्र द्वारा आयोजित किया गया है।

    कोर्स का उद्घाटन संयुक्त रूप से एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल कोल और एफटीआईआई पुणे के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने किया।इसके अलावा कोर्स डायरेक्टर पंकज सक्सेना, और प्रोफेसर ए.आर दंगवाल, एचओडी, सेंटर फॉर जर्नलिज़म और मास कम्युनिकेशन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    अपने उद्घाटन भाषण में भूपेंद्र कैथोला, एफटीआईआई पुणे के निदेशक ने कहा कि, “इस डिजिटल युग में जहां ज्ञान और टेक्नॉलिजी सुलभ और सस्ती हो गई है, फिल्म की शिक्षा और फिल्म प्रशिक्षण केवल कुछ लोगों के लिए विशेष रूप से संरक्षित नहीं हो सकता। एक सार्वजनिक संस्था के रूप में, एफटीआईआई इस दायित्व को लेकर जागरूक है और इसलिए सिनेमा के बारे में बताने के लिए आगे आ रहा और इसे लेकर देश भर में वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है। उत्तराखंड एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उत्कृष्ट स्थान हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय पहाड़ियों में स्थित शिक्षा का एक प्रतिष्ठित केंद्र है। देश के दूर-दराज और मुश्किल क्षेत्रों तक पहुंचना, लोगों को अवसर  उपलब्ध कराना जहां कोई मौका नहीं है, लोगों को सशक्त बनाना, खासकर युवाओं को फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्रों में कौशल प्रदान करना एफटीआईआई का मुख्य काम है।”

    एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के 115 छात्रों और शिक्षकों ने पहली बार हुए एफटीआईआई कोर्स में भाग लिया है।

    पंकज सक्सेना, जो इस कोर्स के डायरेक्टर है, एक फिल्म निर्माता और नई दिल्ली में फिल्म एकेडमी में टीवी प्रोग्रामर भी हैं। एफटीआईआई के पूर्व छात्र रहें पंकज सक्सेना ने बहुत सी डाक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन फिल्म, टेलीविजन कार्यक्रमों, सार्वजनिक सेवा विज्ञापनों और समाचारों को लिखा, संपादित, निर्देशित और पेश किया है। तीन दशकों में फैले प्रोफेशनल कैरियर में हाल के वर्षों में, वह पूरे देश के मीडिया संस्थानों में सिनेमा विषय पढ़ा रहे हैं।

    एफटीआईआई के अंर्तगत देशव्यापी आउटरीच प्रोग्राम एसकेआईएफटी (स्किलिंग इंडिया इन फिल्म एंड टेलीविज़न) के तहत आयोजित किया गया है, जो कि शुरुआती स्तर पर शॉर्ट पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं जो पुणे, मुंबई, दिल्ली, पोर्ट ब्लेयर, श्रीनगर, लेह, जयपुर, हरिद्वार, श्रीनगर (उत्तराखंड) और गुवाहाटी में आयोजित किया गया है। ।इस वर्कशॉप में शामिल पाठ्यक्रम जैसे कि फिल्म एप्रीशियेशन, स्क्रीन एक्टिंग, डिजिटल सिनेमेटोग्राफी और पटकथा लेखन है। बच्चों के लिए अभिनय और फिल्म मेकिंग पाठ्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।