फुकरे रिटर्न्स का ट्रेलर लांच

0
726

फुकरे की टीम की वापसी वाली फिल्म फुकरे रिटर्न्स का नया ट्रेलर लांच हो चुका है। 15 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर की कंपनी ने बनाया है।

सिक्वल में चूचा का किरदार आने वाले वक्त की आहट महसूस कर लेता है, जबकि पिछली फिल्म में चूचा का किरदार नींद में लाटरी के नंबर देखता है। फुकरे रिटर्न्स में फुकरे की पूरी टीम है। चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा के अलावा पुल्कित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह के साथ भोली पंजाबन के किरदार में एक बार फिर ऋचा चड्ढा नजर आएंगी।

इस सिक्वल का निर्देशन मृगदीप लांबा ने किया है। इस फिल्म को पहले 8 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन 1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज होने की वजह से इसकी रिलीज को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।