फुकरे रिटर्नस का पहला पोस्टर जारी

0
634

दिसंबर में रिलीज होने जा रही फिल्म, ‘फुकरे रिटर्नस’ का पहला पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया। फरहान अख्तर और उनके बिजनेस पार्टनर रितेश सिधवानी की ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ की सिक्वल के तौर पर बनाई जा रही है।

इस सिक्वल में पहली कड़ी की टीम को ही दोहराया गया है। इस बार भी भोली पंजाबन के किरदार में रिचा चड्ढा होंगी, तो उनकी गुंडई का मुकाबला पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, अली फजल, प्रिया आनंद, विशाखा सिंह, पंकज त्रिपाठी होंगे। इस सिक्वल में टीम के नए सदस्य राजपाल यादव होंगे। इस बार भी प्रिया आनंद की जोड़ी पुल्कित सम्राट के साथ और विशाखा सिंह की जोड़ीदार अली फजल के साथ होगी।

इस बार भी कहानी दिल्ली में ही आधारित है और निर्देशन भी मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। 8 दिसंबर को इस फिल्म के साथ ही जान अब्राहम की फिल्म भी रिलीज होने वाली है, जो 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा 5 परमाणु परीक्षण करके देश और दुनिया को चौंकाने वाली घटना पर बन रही है। जान की फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं, जो इससे पहले तेरे बिन लादेन जैसी कामेडी फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म में जान अब्राहम के साथ पहली बार डायना पेंटी की जोड़ी नजर आएगी।