कोरोना वायरस से ग्रस्ति छात्रा का होगा नेक्स्ट जेन सिक्विनसिंग टेस्ट

0
481
ओमीक्रोन
FILE

कोरोना वायरस संक्रमण ग्रस्ति छात्रा का अब नेक्स्ट जेन सिक्विंसिंग टेस्ट किया जाएगा। केरल की छात्रा का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुणे में कुल 49 सैंपल भेजे गए थे, एक की पुष्टि

पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी(एनआईवी) में भेजे गए सैंपल में केरल से भेजे गए 20 सैंपल्स में से एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। आईसीएमआर-एनआईवी की निदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम ने बताया कि पुणे की लैब में अबतक कुल 49 खून के सैंपल भेजे गए हैं जिसमें से एक पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि केरल की छात्रा का अब नेक्सट जेन सिक्विंसिंग टेस्ट किया जाएगा जिसका परिणाम कल शाम तक आएगा। उन्होंने बताया कि लैब में रोजाना 9-10 सैंपल्स की जांच की जा रही है।

15 जनवरी के बाद चीन से आए सभी यात्रियों के लिए जाएंगे सैंपल

कोरोना वायरस को लेकर बृहस्पतिवार को केन्द्रीय सचिव ने स्वास्थ्य सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर हालात का जायजा लिया। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि 15 जनवरी के बाद चीन से आए सभी यात्रियों की जांच की जाएगी। चूंकि कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने में 14 दिन लगते हैं, इसलिए 15 दिन पहले चीन से लौटे सभी यात्रियों के खून के सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह और प्रयोगशालाओं को तैयार किया है। इसके साथ चीन से लौटे सभी यात्रियों को 14 दिनों तक अलग रहने की सलाह भी दी जा रही है।
केन्द्रीय सचिव की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला
31 जनवरी से छह और प्रयोगशाला में होंगे टेस्ट 
बृहस्पतिवार को सभी राज्यों के सचिवों से उनकी तैयारियों के बारे में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। इसके साथ जहाजरानी मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृहमंत्रालय, रक्षा मंत्रालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी समीक्षा की गई। यह छह लैब आज से ही टेस्ट सैंपल लेने की शुरू कर देंगे। एनआईवी बंगलुरू, विक्टोरिया अस्पताल कैंपस बंगलुरू, एम्स नई दिल्ली, एनसीडीसी दिल्ली, कस्तूरबा अस्पताल मुंबई, एनआईवी केरल यूनिट शुक्रवार से छह और लैब में होगा टेस्ट— आईसीएमआर-कोलकाता, सीएमसी सिकंदराबाद, केजीएमयू लखनऊ, एसएमएस जयपुर, आईजीजीएमसी नागपुर, किमपर चेन्नई। अबतक 21 हवाई अड्डे में कुल 234 फ्लाइट्स में कुल 43346 की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।