भरारीसैंण में शुरू हुए विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

0
910

शीतकालीन सत्र के प्रारंभ होने से पहले विस अध्यक्ष प्रेम चंद्र ने हवन पूजा करके सत्र का किया शुभारंभ

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने विधिवत हवन पूजा करके विधानसभा सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समस्त विधायकों का शॉल ओढ़ाकर एवं टोपी पहना कर सम्मान भी किया। 

GAIRSAIN 1

स्थनीय विधायक ने किया मंत्रियों व विधायकों स्वागत

 भराड़ीसैण गैरसैण में गुरुवार से शुरू हुए शीतकालीन विधानसभा सत्र के लिए प्रदेश भर से पहुंचे विधायक व मंत्रियों का स्वागत स्थानीय विधायक ने गढ़वाली टोपी व शाॅल पहनाकर किया। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ विधायक व मंत्रियों का स्वागत किया। स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। विधायक ने सभी अतिथियों को पहाड़ी टोपी पहनाई तथा शाॅल उढ़ाया व स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पांड्व नृत्य कर स्वागत किया।

पहाड़ से पलायन रोकने के लिए गैरसैंण बने स्थाई राजधानी : मंत्री
उत्तरखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने के वे पक्षधर है। साथ ही कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए यहां का विकास जरूरी है। भरारीसैण में शीतकालीन सत्र के लिए पहुंचे मंत्री पाण्डेय ने कहा कि गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने के पूरे पक्ष धर है। कहा कि यदि पहाड़ की जवानी व पहाड़ के पानी को पहाड़ के काम में लाना है तो यहां का विकास करना होगा और वह तभी संभव है जब पहाड़ की राजधानी पहाड़ में बने। कहा कि विधानसभा सत्र से लोगों को बड़ी आशाएं है और सरकार जनता की उन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। यहां के नौनिहालों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए भी सरकार कार्य कर रही है।