जुआ खेलते दल को दबोचा, लाखों बरामद

0
803
Crime,Loot
Representative Image

रुद्रपुर, शहर के एक होटल में सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे जुआ खेल रहे 10 लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 1.95 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस जुए के धंधे के संचालन में शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी का नाम भी प्रकाश में आया है, हालांकि इसके नाम का अभी पुलिस खुलासा करने को तैयार नहीं है। इधर, पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें शहर के राहुल कुमार, जितेंद्र, गुलशन कुमार, प्रांजल, राजीव , उमेश कुमार, मनोज कुमार, देवपाल, अमन और किशन कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 1.95 लाख रुपये बरामद किए हैं। बताया गया कि इस होटल पहले भी अनैतिक कार्य होने की चर्चा होती रही है। अब इस होटल पर पुलिस की नजरें तिरछी हो गई हैं।