जुआरियों को रंगे हाथों पकडा

0
751

रुद्रपुर। शहर के एक होटल में छह जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 हजार 250 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है,हालांकि पुलिस ने शहर के मुअज्जिद और दिग्गज लोगों की पैरवी के चलते सभी आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

सीओ स्वतंत्र कुमार, बाजार चौकी इंचार्ज जसविन्दर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि शहर की मलिक कालोनी स्थित पांडेय भोजनालय में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस नेमुखबिर की सूचना को आधार मानते हुए होटल पर पुलिस फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में पुलिस नेवहां से छह लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पुलिस ने  जुआरियों के कब्जे से ताश की दो गड्डी और 25 हजार 250 रुपये बरामद किए। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।