ऋषीकेश में गणपति उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। तीर्थनगरी ऋषिकेश कि खासियत यह है कि यहाँ हर साल यात्रा पर बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु आते है ऐसे में आगामी दिनों तक नगर के पंडालो में यात्रा पर आये यात्री और विदेशी बड़ी संख्या में हिस्सा लेते है, और घर से दूर गंगा के तट पर गणपति उनके विघ्नों को दूर कर लेते है।
ऋषिकेश देव भूमि का प्रवेश द्वार होने के साथ साथ, विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व भी करता है गंगा के तटों पर बसे आश्रमो में हर तीज त्योहार को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, ऋषिकेश के बंगलामुखी में गणपति महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, यहाँ गणपति की मूर्ति को विशेष रूप से सजाकर पंडाल को एक थीम के अनुसार तैयार।
बंगलामुखी आश्रम के संचालक महाराज राहुलेश्रानन्द ने बताया की इस बार के गणपति की थीम शीश महल रहेगी जिसमे पुरे पंडाल को महाराष्ट्र से आये कारीगर शीशों से सेट की डिज़ाइनिंग कार रहे है और गणपति की विषर प्रतिमा को तरह तरह के आभूष्णों से सजाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह गणपति को मंडप में विराजमान करके पूजा अर्चना की जाएगी और दस दिनों तक चलने वकाले इस फेस्टिवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।