विधायक जोशी ने की गैस कनेक्शन देने की घोषणा

0
795

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। देहरादून के विजय कॉलोनी, नई बस्ती में वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर वाल्मीकि मंदिर एवं गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की।

विधायक जोशी ने कहा कि रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्कता है। वहीं, वाल्मीकि समाज के प्रधान कमल द्वारा विधायक जोशी से मांग की गई कि नई बस्ती विजय कॉलोनी में वाल्मिीकि मंदिर का निर्माण कराया जाए और गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जाए।

इस पर विधायक जोशी ने घोषणा करते हुए कहा कि अतिशीघ्र वाल्मीकि मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा विधायक जोशी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सत्येन्द्र नाथ, कमल प्रधान, सुभम दादर आदि उपस्थित रहे।