बंद घरों में चोरियां करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

0
604

नीरज अग्रवाल, निवासी 14 आशिमा विहार ने थाना क्लेमनटाऊन, देहरादून मे तहरीर दी कि 8/12/17 को दिन मे जब वे अपनी माताजी के साथ महंत इन्दिरेश अस्पताल गये थे, जहां पत्नी का इलाज चल रहा था, तो दो घंटे बाद जब घर आये तो घर की लॉबी का ताला टूटा हुआ था एवं कमरे की आलमारियां खुली पड़ी थी और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी से मेरा कैनन कैमरा, आभूषण व कुछ नकदी चोरी हो गयी थी। सूचना पर थाना क्लेमनटाऊन ने तहरीर के आधार पर मु.अ.स 183 /17 धारा 454 / 380 भा.द.वि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

शहर क्षेत्र में हो रही चोरियों / नकबजनी की घटनाओं के कारण जनता के मध्य भय का माहौल पैदा हो गया था । संगीन घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए थाना क्लेमेन्टाउन ने पुलिस टीम गठित करी जिसके बाद टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली एवं घटनास्थल के आसपास निवासरत किरायेदारों/लोगों से गहनता से जांच /पूछताछ की गयी एवं घटना के दिन जनपद से बाहर जाने वाले वाहनों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली एवं थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये ।

फुटैज में एक वाहन घटना के दिन घटना स्थल के पास खड़ी दिखायी दी एवं संदिग्ध प्रतीत हुई । जिस आधार पर सुरागरसी -पतारसी करते हुये उक्त वाहन के मालिक का नाम /पते जानकारी, की गयी तो उक्त वाहन पूजा, जहांगीरपुरी, दिल्ली के नाम पर होना पाया गया । जिसके पश्चात तुरन्त थाना क्लेमनटाऊन से एक टीम दिल्ली रवाना हुई एवं दिल्ली में सुरागरसी पतारसी करते हुये मालूमात हुआ कि कार कमल चलाता है, जो चोर गिरोह का सदस्य है ।

पुलिस टीम ने जहांगीरपुरी क्षेत्र से वाहन एवं तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिनके पास से आशिमा विहार क्लेमनटाऊन से चोरी हुआ माल एवं अन्य कुछ जेवरात बरामद हुये, जिन्हें माल सहित गिरफ्तार किया गया एवं तीनों अभियुक्तगणों को आज प्रात: गिरफ्तार थाना क्लेमनटाऊन लाया गया ।