हरिद्वार बाण गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर

0
392
गंगा
FILE

राज्य में लगातार हो रही वर्षा से नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाण गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर होने पर हरिद्वार जिलाधिकारी को एहतियात बरतने की सलाह जारी की गई है।

राज्य आपदा परिचालन केन्द्र के उप सचिव/डयूटी ऑफिसर कृष्ण कुमार शुक्ल की ओर से जारी चेतावानी पत्र में कहा गया है कि वर्षा के कारण जनपद हरिद्वार में नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।

बाण गंगा (रायसि जिला-हरिद्वार) का जल चेतावनी स्तर के ऊपर प्रवाहित हो रहा है। हरिद्वार जिलाधिकारी को नदी के किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों के लिए सावधानी बरतने को सलाह दी गई है। जिले में आम जनमानस के बचाव व समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करने को कहा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही प्रत्येक घंटे की सूचना राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

सभी अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं0 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं.1070, 9058441404 व 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।