हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान के पार

0
323
गंगा

एक सप्ताह के बाद सोमवार को हरिद्वार में गंगा का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया। शाम 7 बजे हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा अगले 4 दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करने से जनपद सहित आगे के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलभराव की आशंका बढ़ गई है। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक ने बताया कि दोपहर के समय से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शाम 7 बजे यह चेतावनी स्तर 293 मीटर पार कर 293.15 मीटर पर पहुंच गया। हरिद्वार में गंगा के खतरे का निशान 294 मीटर पर है। गंगा के उफान पर आने के चलते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गंगा के किनारे रहने वालों लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है। सभी अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

एसडीओ कौशिक ने बताया कि जुलाई के महीने में हरिद्वार में गंगा का जल स्तर चौथी बार चेतावनी के निशान के पार पहुंचा है।