ऋषिकेश गंगा का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान पर

0
744

ऋषिकेश, पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा का जलस्तर ऋषिकेश में जहां खतरे के निशान से एक मीटर दूर रह गया है वही घाट पूरी तरह जल से लबालब हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन गंगा कर रहे लगातार जल स्तर को देखते हुए झुग्गी झोपड़ियों में गंगा तट के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी है। 

केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता विक्रम सिंह पाल का कहना था कि पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण भागीरथी और अलकनंदा बढ़ने के कारण गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। जो कि रविवार को 10 बजे 338.99 मी, 12 बजे 339.01 मी. और दो बजे – 338.93 मीलीमीटर रहा जबकि ऋषिकेश में खतरे का निशान 340.50 माना गया 339.50 मीलीमीटर पर बह रही है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।