राज्य में हो रही आफत की बारिश,नदियां उफान पर

0
908

ऋषिकेश, पहाड़ो में हो रही भारी बारिश से गंगा सहित पहाड़ी नदीयो का जल स्तर बढ़ने लगा है जिसका असर ऋषिकेश में दिखने लगा है। ऋषिकेश की गंगा नदी उफान पर है और गंगा वार्निग लेबल के पास बह रही है। आपको बता दें पहाड़ो में हो रही बारिश के चलते सारे नदी-नाले उफान पर है और गंगा का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। मोसम विभाग कि अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है।.साथ ही यात्रा मार्गो पर लेंड स्लाइड होने की सूचना मिलने लगी है जिस से यात्रा मार्गो पर आवागमन प्रभावित हुआ है। स्थानीय प्रसाशन यात्रियों एतिहायत बरतने की सलाह दे रहा है। नदी किनारे बसी बस्तियों में लोगो को लगातार सूचित किया जा रहा है अगर नदी में पानी पड़ता है तो वह सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे।

केंद्रीय वाटर कमीशन के आंकड़े बता रहे हैं कि लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी में उफान पर है धीरे-धीरे वाटर लेवल भी वार्निंग लेवल के ऊपर पहुंच गया है जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। जहां बाढ़ का खतरा और बढ़ जाएगा ऋषिकेश स्थित सेंट्रल वाटर कमीशन के द्वारा सुबह के वाटर लेवल के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार ऋषिकेश में गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है जो मैदानी इलाकों में सीधा असर डालेगी।

सेंट्रल वॉटर कमीशन द्वारा दिया गया ऋषिकेश में गंगा का जल स्तर 24 अगस्त 2018 को इस प्रकार हैः

04:00 – 339.50 मीटर
06:00 – 339.65 मीटर
07:00 – 339.60 मीटर

चेतावनी स्तर – 33 9 .50 मीटर
खतरे का स्तर – 340.50 मीटर