‘गंगा कयाक फेस्टिवल’ का किया गया आयोजन

0
744

देहरादून,  उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा देवप्रयाग में एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के सहयोग से 17 से 19 फरवरी 2019 के बीच अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर ‘गंगा कयाक फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय आयोजन में जल क्रीड़ा की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें खतरों के खिलाड़ियों ने गंगा नदी के उफानों के बीच अपने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए अपनी मंजिल को फतह किया।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि, “राज्य में साहसिक खेलों से जुड़ी हुई पर्यटन गतिविधियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा निरंतर इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाता है।” उन्होंने कहा कि, “इन आयोजनों को प्रोत्साहित करने से देश विदेश के पर्यटन प्रेमी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए राज्य में आते हैं। इससे राज्य के पर्यटन का व्यापक प्रचार-प्रसार तो होता ही है साथ ही स्थानीय स्वरोजगार में वृद्धि होती है।” उन्होंने आयोजक संस्था को विशेष साधुवाद देते हुए कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और सकारात्मक प्रयासों तथा नवाचार को बढ़ावा देने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्सरकार प्रतिबद्ध है

गंगा आरती के साथ आरंभ हुए तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत पुरुष तथा महिला वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें डाउन रिवर स्प्रिंट, जायंट स्लेलम और बोटर क्रॉस आदि स्पर्धाएं विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं।