स्पर्श गंगा टीम ने की घाटों की साफ-सफाई, गंगा को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

0
2132
सीवर
Representational image

स्पर्श गंगा अभियान के तहत विभिन्न गंगा घाटों पर स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। हरिद्वार के 52 घाटों पर सफाई अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलाई गई। स्पर्श गंगा अभियान के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि 52वें चरण में अभियान पहुंच चुका है। टीम के सदस्य लगातार सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था की पहचान है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। शहरी एवं ग्रामीण गंगा घाटों पर सफाई अभियान को साप्ताहिक रूप में चलाया जा रहा है। टीम का प्रत्येक सदस्य सेवाभाव से कार्य कर रहा है।
मीडिया प्रभारी शैलेश डबराल ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार गंगा स्वच्छता गंगा स्वच्छता अभियान से को प्रदेशों में वृहद स्तर से चला रही है। जनजागरूकता के माध्यम से भी लोगों को गंगा के प्रति सजग किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। कमला जोशी एवं रीता चमोली ने कहा कि महिलाओं को भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिये। साप्ताहिक सफाई अभियान में हिस्सा लेकर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में जुड़े। उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील की कि गंगा में गिर रहे गंदे नालों की टेपिंग की जानी चाहिये जिससे गंगा के प्रदूषण को मुक्ति मिलेगी। पे्रमनगर घाट, गोविन्द घाट, जमालपुर, रविदास घाट, सर्वानंद घाट, सुभाष घाट के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाया गया।