एक साल में गंगा होगी इतनी साफ कि पी सकेंगे जल: गडकरी

0
500

(हरिद्वार) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कहीं कोई कमी नहीं है। बस कमी है तो सही दिशा में काम करने वालों की। उन्होंने ऐलान किया कि एक साल में गंगा इतनी पवित्र और साफ हो जाएगी कि आप उसका पानी पी सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा कि सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी घरों को पाइप लाइन से जोड़ा जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई करने को कहा, जहां से गंदा पानी गंगा में प्रवाहित होता है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार और देहरादून में कई होटल और रेस्तरां हैं जिनका गंदा पानी सीधा गंगा में छोड़ा जा रहा है। इनके संचालकों को नोटिस जारी किया जाए और अपने होटलों में रिसाइकिल प्लांट लगाने के लिए कहा जाए। यदि फिर भी वो गंगा को गंदा करना नहीं छोड़ते तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता हमारे श्रद्धा का सवाल है। इसके जनता की भावनाएं आहत होती हैं। गंगा को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ जनता को भी पहल करनी चाहिए।