हरिद्वार। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि 17 अप्रैल को पूर्ण विधि विधान एवं वेद मंत्रोच्चारण के साथ भैरव घाटी से मां गंगा की डोली यात्रा निकाली जाएगी। 18 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगेे।
सोमवार को हरिद्वार पहुंचे शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि डोली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि वह माह से लगातार भ्रमण पर हैं। जगह-जगह गंगा को लेकर जन चेतना फैला रहे हैं। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिकाओं को सुनिश्चित करना चाहिए। गंगा स्वच्छ है, लेकिन हमें अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। गंगा में मैले पदार्थ ना डालें। पर्वतीय क्षेत्रों की सुन्दरता को बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण होना चाहिए। उत्तराखण्ड की नैर्सगिक सुन्दरता को बनाए रखने में सभी के प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिये। पौराणिक सिद्धपीठों की भव्यता व सुन्दरता को और ज्यादा आर्कषित बनाने के प्रयास सरकारों को करने चाहिए ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु सिद्ध पीठों पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। विशाल गर्ग ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि गंगोत्री कपाट खुलने से पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोली यात्रा में सम्मिलित होते हैं ऐसे में कच्चे मार्ग श्रद्धालु भक्तों के लिए मुश्किलें पेश करते हैं। मार्गो का निर्माण कराया जाये पक्के मार्ग बनने चाहिए। जिससे श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधायें यात्रा के दौरान ना हो।