यात्रा से पहले गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश

0
1630
गंगोत्री

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आगामी 18 अप्रैल से शुरू हो रहे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को यात्रा व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले डेंजर जोन में जेसीबी मशीनें और सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर समिति, टैक्सी यूनियन तथा यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा तैयारी की बैठक ली। इस दौरान चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा मजिस्ट्रेट की छह सदस्य टीम के साथ नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तैनात किए हैं, जो यमुनोत्री धाम के स्याना चट्टी, जानकी चट्टी, भैरव मंदिर व यमुनोत्री मंदिर के साथ गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग के भटवाड़ी, गंगनानी, हर्षिल एवं लंका में यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। साथ ही फार्मासिस्ट, होमगार्ड, पीआरडी जवान एवं एसडीआरफ के एक-एक सदस्य भी चिन्ह्ति स्थानों पर तैनात रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों धामों में सफाई आदि व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाएगी। जिलाधिकारी ने गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समिति से सुझाव मांगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बिजली की समस्या बनी रहती है। जिस पर डीएम ने जिला पंचायत को पैदल रूट पर सोलर लाइट लगवाने के निर्देश दिए।