गढ़वाल आयुक्त ने ली अधिकारियों संग कांवड़ मेले के संबंध में बैठक

0
545
हरिद्वार, गढ़वाल मण्डल आयुक्त दिलीप जावलकर ने सीसीआर सभागार में 15 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने मेले के सम्बन्ध में प्रशासन और विभाग की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने आयुक्त गढ़वाल मण्डल को अवगत कराया कि उनके द्वारा पार्किंग के निर्माण कार्यों और विभागों के किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। चार, पांच दिनों में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी एवं सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों का सम्पादन किया जाएगा। निर्माणाधीन कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि, “कांवड मेले को सकुशल निर्विघ्न समपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्‍ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है और नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने अधिकारियों को निर्देशि‍त किया क‍ि कावंड में कुछ ही दिन शेष हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या हो उसे बताएं जिससे शासन को अवगत कराया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि, “सीसीआर का क्षेत्र शहर के बीच में होने के कारण हर दृष्टि से व्यवस्थित होना चाहिए। बजट की समस्या को लेकर या विभागीय कार्यों के समन्वय को लेकर या निर्माण कार्यों को लेकर कुछ समस्या आ रही हो तो उसे संज्ञान में लाया जाए और जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है उनकी लेवलिंग कराई जाए।”
यात्रा के दौरान सभी सार्वजनिक वाहनों और होटल-ढाबों आदि पर रेट लिस्ट प्रचारित हो एवं स्थाई शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था हो। पार्कि‍ंग में प्रकाश व्यवस्था सुचारू हो।
दिलीप ने कहा क‍ि, “मेले के दौरान पुलिस और वन विभाग को अवगत कराया जाए कि वो कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को जंगल में न जाने दें जिससे दुर्घटना की सम्भावना हो सकती है।”
एसएसपी जन्मेजय खण्डूडी ने बताया कराया कि, “मेले के दौरान 154 कैमरों की मदद से रूड़की से हरिद्वार तक 24 घन्टे निगरानी रखी जाएगी।”