10वीं गढ़वाल राइफल्स ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

0
1789

देहरादून में 10वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने अपना 53वां स्थापना दिवस खूब धूमधाम से मनाया। इस दौरान गढ़वाल राइफल्स के गौरांवित करने वाले इतिहास पर भी पूर्व सैनिकों ने विचार रखे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसपीएस कंवर ने शहीद सैनिकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यूनिट के पूर्व सैनिक संघ संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गणेश जोशी द्वारा यूनिट के इतिहास व अवॉर्ड आदि के बारे में बताया गया। इसके बाद सितंबर 2017 में यूनिट को मिले पश्चिमी कमांड द्वारा प्रदान किए गए प्रशस्तिपत्र व सम्मान के बारे में बताया गया।

अध्यक्ष कैप्टन जोशी ने बताया कि, “10वीं गढ़वाल राइफल्स एक ऐसी यूनिट है, जिसके पास भारतीय सेना के सबसे अधिक गैलेंट्री अवार्ड हैं। साथ ही बटालियन अमरनाथ यात्रा करने का काम भी निर्विघ्न रूप से कर चुकी है।”

कार्यक्रम में पाइप बैंड की मुधर धुनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कर्नल एसएस चौधरी, कर्नल रजवार, कैप्टन रघुवीर, कैप्टन वीरेंद्र, कमल सिंह सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्या भी मौजूद रहे।