खट्टी, मिट्ठी यादों के साथ सात दिवसीय गौचर मेला संपन्न

0
754

गोपेश्वर,  चमोली जिले का 68वाॅ राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी व थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि मेले किसी भी समाज के न सिर्फ लोगों के मिलन के अवसर होते है, वरन संस्कृति, रोजमर्रे की आवश्यकताओं की पूर्ति के स्थल व विचारों और रचनाओं के भी साम्य स्थल होते है। कहा कि पर्वतीय समाज के मेलों का स्वरूप भी अपने में एक आकर्षण का केंद्र है और गौचर का यह प्रसिद्व मेला इसका उदाहरण है। उन्होंने गौचर मेले के सफल संपादन पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, मेलाधिकारी जीआर बिनवाल सहित प्रशासन के सभी अधिकारियों को बधाई दी।

जिलाधिकारी/मेला अध्यक्ष स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि राज्य स्तरीय मेले का भव्य स्वरूप को आगे भी बरकार रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने मेले की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मेले का सफल आयोजन हुआ। उन्होंने मेले के सफल संचालन को लेकर मेलाधिकारी जीआर बिनवाल सहित सभी विभागों तथा पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।
फुटबाल में विजेता टीम गढवाल राइफ्लस को 51 हजार तथा उप विजेता उत्तराखंड पुलिस को 21 हजार के नगर पुरस्कार के साथ ट्राॅफी प्रदान की गई। बाॅलीबाल में विजेता टीम बीईजी रूड़की को भी 51 हजार व उप विजेता श्रीनगर ए को 21 हजार व ट्राॅफी प्रदान की गई। बैटमिंनट, मार्च पास्ट, रस्साकस्सी, फूड फेस्टिवल, राइफल सूटिंग तथा स्कूली बच्चों को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया। विभागीय स्टाॅल प्रदर्शनी में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने पहला तथा उद्यान विभाग दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।