गोहर माफी में लगातार बारिश से हालात खराब,फसल बर्बाद घरों में पानी घुसा

0
857

(देहरादून) लगातार हो रही बारिश ने बरसाती नदिया उफान पर आ गई है जिसका असर मैदानी इलाकों पर साफ़ देखा जा रहा है। गौहर माफी में बीते 3 दिनों से हालात खराब बने हुए हैं लोगों के खेतों और घरों में पानी घुस गया है रोजमर्रा के कामों और जरूरत की चीजों की कमी हो गई है। जिसके चलते जीवन काटना मुश्किल हो रहा है और ऐसे में प्रशासन की बेरुखी से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है गौरतलब है कि ऋषिकेश मे तीन  दिनों से लगातार हो रही बारिश से गौहरीमाफी गांव मे सौग नदी का तटबंध टूटने से बाड  जैसे हालत है।

तीनो सौ परिवार पर  इसका सीधा असर पढ़ रहा है तीन  दिनों से हो रही  बारिश से सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से गौहरीमाफी के तीन सौ से अधिक परिवार  को प्रशासन की ओर कोई  भी राहत नहीं मिली है , ग्रामीणों का सरकार की बेरुखी से नाराजगी बढ़ती जा रही है ग्राम प्रधान गोरी माफी सरिता का कहना है कि “लोगों को गांव में ही स्कूल और सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है ,खुले आसमान के निचे रात काट रहे है और ना खाने को कुछ ओर और ना कहीं आ जा सकते हैं जिसके चलते कामकाजी लोगों की नौकरी पर भी संकट आ गया है ज्यादातर लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं और 4 दिनों से नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं निजी कंपनियां उन्हें नौकरी से हटाने की धमकियां भी दे रही है ” गौहरीमाफी गांव का सम्पर्क कटने से गांव अलग थलग पड चुका  है ।