सभी थानों में नियुक्त होंगी महिलाओं की गौरा शक्ति चीता स्क्वाड

0
852
गौरा

कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने जनपदों के सभी थानों में नियुक्त महिला चीता-स्पेशल महिला स्क्वाड को “गौरा शक्ति चीता स्क्वाड” का नाम देने और इनका सभी थानों में गठन कर उनके नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी गौरा शक्ति चीता स्क्वाड को शाम के समय एक घंटा टीम बनाकर महिला अपराधों से संबंधित हॉट स्पाट चिन्हित क्षेत्रों में गश्त करने को भी कहा है।

इसी के साथ कुमाऊं मंडल में पुलिस की ओर से 50 बालिका इंटर कॉलेजों को गोद लेने की जानकारी दी गई है। बताया गया कि इसी वर्ष 20 जून को उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए थे। शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस आदेश के अनुपालन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जानकारी मिली कि जनपद नैनीताल द्वारा 14, ऊधमसिंह नगर द्वारा 15, अल्मोडा द्वारा 7, चम्पावत द्वारा 8 तथा पिथौरागढ़ व बागेश्वर द्वारा 3-3 विद्यालयों को गोद लिया गया है। इस दौरान उन्होंने जनपदों के महिला दस्तों एवं गौरा शक्ति मॉड्यूल की समीक्षा भी की

। बताया कि कुमाऊं परिक्षेत्र के जनपदों के थानों में अब तक महिला डेस्क को कुल 6171 प्रकरण प्राप्त हुए, इनमें से 3393 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इनमें सर्वाधिक जनपद ऊधमसिंह नगर में 1659 में से 859 तथा नैनीताल में 2051 में से 936, अल्मोडा में 891 में से 740, जनपद पिथौरागढ़ में 716 में से 461, जनपद बागेश्वर में 129 में से 101 तथा जनपद चम्पावत में 725 में से 296 प्रकरणों का महिला हेल्प डेस्क द्वारा निस्तारण किया गया।