घनसाली के धोपडधार के पोल्ट्री फार्म में 150 मुर्गियों की मौत

0
725
बर्ड फ्लू
FILE
घनसाली भिलंग पट्टी के धोपडधार के पास मगरू स्थित एक मुर्गी फार्म में अज्ञात बीमारी से करीब 150 मुर्गियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार है। मुर्गियों के अचानक मरने से बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत है। फार्म संचालक ने इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी है। पशु चिकित्सक ने मौके पर जाकर मृतक मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
बताया गया है कि रविवार को मगरू मुर्गी फार्म का मालिक शिवचरण अपने फार्म  पहुंचा तो सैकड़ों मुर्गियां मृत अवस्था में मिलीं, जबकि कई अन्य बीमार थीं। फार्म मालिक ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से मुर्गी पालन का कार्य कर रहा है। पहली बार मुर्गियों के इतनी बड़ी संख्या में मरने की घटना सामने आई है। वह करीब डेढ़ सौ मुर्गियां घनसाली से लेकर आया था। वह मरी मिलीं हैं। 60 से अधिक मुर्गियां बीमार हैं।
सूचना पर चमियाला के पशु चिकित्साधिकारी सुरेश चंद ने मौके पर जाकर सैंपल लिए।उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया फिलहाल मुर्गियों में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं दिख रहे।  मुर्गियों की मौत अधिक ठंड लगने से भी हो सकती है, क्योंकि घनसाली से ही अन्य तीन फार्मों के मालिक मुर्गियां ले गए हैं, जो सुरक्षित बताई जा रही हैं।