घाट बाजार को खाली करने लगे घरों के मालिक और दुकानदार

0
1251
गोपेश्वर। रविवार रात्रि से लगातार हो रही बारिश से चमोली जिले के घाट विकास खंड में भारी तबाही मची है। जुफलियागाढ़ नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट पुराने बाजार में दो भवन नदी में समा गये हैं। इसके बाद अब अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें व आवासीय भवन खाली करना शुरू कर दिया है।
सोमवार की सुबह जुफलियागाढ़ नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी ने बाजार की ओर कटाव शुरू कर दिया था, जिससे यहां दो मकान नदी में समा गये। इसके बाद यहां रह रहे लोगों ने अपने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात के तौर पर अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी है। लांखी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के दबने की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंचने के बाद राहत व खोज के कार्य में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक मलबे में दबे तीनों लोगों का पता नहीं चल पाया है। चमोली के प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडेय भी मौके पर पहुंच गये हैं। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह भी घटना स्थल पर मौजूद हैं जो अधिकारियों को राहत व बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रही हैं। उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। राहत व बचाव कार्य जारी है।