नेशनल चैम्पियनशिप में कल से जुटेंगे स्क्वैश के दिग्गज खिलाडी

0
679
हरिद्वार,  हरिद्वार मे आयोजित पांच दिवसीय नेशनल स्क्वैश चैम्पियनशिप में देश विदेश के दिग्गज खिलाडी जुटेगे। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्क्वैश चैम्पियनशिप का शुभारम्भ जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री तथा अति विशिष्ट अतिथि संजय गुलाटी कार्यपालक निदेशक, भेल होेंगे।
उत्तरॉचल स्क्वैश रैकेट एसो. के अध्यक्ष संजय वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा खिलाडियों का भी प्रतिभाग के लिये पहुंचना आरम्भ हो गया है। आयोजन सचिव डॉ. अजय मलिक ने बताया कि निर्णायक मण्डल एवं तकनीकी  समिति के सदस्यों की सूची जो स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इण्डियां द्वारा भेजी गई थी, उन्होंने भी कोर्ट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
आयोजन समिति के सदस्य एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान ने बताया कि उद्घाटन सत्र के उपरान्त सभी मैचों का संचालन फिक्चर के अनुसार तकनीकी समिति के निर्देशन मे सम्पन्न होगा।