नि:शुल्क पेन-इंडिया स्कूल को म्यूजिक सिस्टम व वाटर फ़िल्टर किया दान

0
688

डोईवाला- नवरात्र के दिनों में दान का विशेष महत्व है। अब भक्त दान के रूप में अपनी सामाजिक दायित्व को भी निभा रहे हैं।मैन्युअल कंसल्टेंसी फर्म ने भानियावाला में पेन-इंडिया फाउंडेशन के निःशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल को म्यूजिक सिस्टम डोनेट किया।

पेन-इंडिया फॉउंडशन के सरंक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने बताया कि, “स्कूल में 4 से 6 साल के बच्चे हैं। म्यूजिक सिस्टम न होने से टीचर्स बच्चों को कुछ इनोवेटिव नहीं करा पा रहे थे। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ज़रूरी है कि बच्चों को कुछ क्रिएटिव कराया जा सके।”

पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्य्क्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि, “लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के विजय पुंडीर व लक्ष्मी पुंडीर ने म्यूजिक सिस्टम व पानी का फ़िल्टर स्कूल को दान दिया। साथ ही, भविष्य में स्कूली छात्रों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।”

इस दौरान उन्होंने निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल के संचालन के लिए पेन-इंडिया फाउंडेशन की सराहना की। सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उधर म्यूजिक सिस्टम व वाटर फ़िल्टर देख बच्चों के चेहरे खिल उठे। पेन-इंडिया स्कूल प्रशासन की ओर से आभार जताते हुए कहा गया कि ऐसे निशुल्क स्कूल के संचालन में सामाजिक संगठनों की मदद जरूरी होती है।

इस अवसर पर विजय पुंडीर, लक्ष्मी पुंडीर, पेन इंडिया फॉउंडशन से अध्य्क्ष व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी सहित स्कूल की वालंटियर शिक्षिका दीपालिका, ऋतु शर्मा व पूनम नौंगाई आदि मौजूद रहे।