नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी पर ‘गिन्नी वेड्स सनी’ की शूटिंग करते नजर आए

0
634
फिल्म अभिनेत्री यामी गौतमी और विक्रांत मैसीनोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर अपनी आगामी फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ की शूटिंग करते नजर आए। फिल्म में यामी गौतमी और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में मैसी यामी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यामी और मैसी की साथ में यह पहली फिल्म है। फिल्म के टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म शादी पर आधारित होगी। फिल्म में यामी गौतमी गिन्नी और विक्रांत मैसी सनी के किरदार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग एक सितम्बर से शुरू हो चुकी है और फिल्म की पूरी शूटिंग 50 दिनों में पूरी होनी है। इस फिल्म की शूटिंग मंगलवार को गाजियाबाद के एक स्कूल में होगी। इसके बाद फिल्म के आगे की शूटिंग ग्रेटर नोएडा में होगी इस पूरी फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मनाली में होनी हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों से नोएडा में चल रही है। सौन्दर्य प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को विनोद बच्चन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक पुनीत खन्ना हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है।