डीएलएड में रजिस्‍ट्रेशन नहीं होने से युवती ने की खुदकुशी

0
593

देहरादून, थाना पटेलनगर, पटेलनगर क्षेत्र में एक युवती ने डीएलएड में रजिस्‍ट्रेशन न हो पाने के कारण पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।

थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि चंद्र विहार, कारगी ग्रांट में एक लड़की ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। उप निरीक्षक पंकज तिवारी मौके पर पहुंचे। कुमारी तुलसी पवार,निवासी चंद्र विहार कारगी ग्रांट ने अपने घर में सुबह पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। जिस पर लिखा गया है कि 30 सितंबर 2017 को डीएलएड कोर्स छूटने के कारण डिप्रेशन में आने से आत्महत्या कर रही हूं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।